रविवार, 14 सितंबर 2008
पेड़ों के पालनहार लादू दादा.......
लादू दादा , लादू दादा
रोज लगाते पेड़ लादू दादा
सबके प्यारे लादू दादा
बचो के प्यारे लादू दादा
हमको रोज कहते बचो एक पेड़ जरुर लगाना।
शुक्रवार, 12 सितंबर 2008
जनवाणी की वेबसाइट का लोकार्पण दिनाक ११ सितम्बर २००८
जनवाणी परलीका की वेबसाइट लॉन्च करते हुए समाजसेवी सतवीर स्वामी, लाल सिंह बेनीवाल, मेहरचंद धामु, रामस्वरूप किसान, पञ्जाबी के प्रसिद्ध कवि हरिभजन सिंह रेणु।
गुरुवार, 11 सितंबर 2008
गांव की शान प्रगतिशील किसान लाल सिंह बेनीवाल
२० एन.टी.आर (परलीका) के प्रगतिशील किसान श्री लाल सिंह बेनीवाल कृषक जगत में नवाचारों की अनोखी नजर के नायक है। कम पानी में अधिक उत्पादन लेते हुए पानी की बचत कर खेती के अत्याधुनिक तोर तरीको को अपनाया। जिला व राज्य स्तर पर अनेक पुरस्कार व प्रशंसा पत्र प्राप्त श्री लाल सिंह को केंद्रीय कपास अनुसन्धान केन्द्र नागपुर द्वारा २५००० रूपये का नकद पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
मंगलवार, 9 सितंबर 2008
सदस्यता लें
संदेश (Atom)