रविवार, 15 फ़रवरी 2009

व्हाइट हाउस में खम्मा घणी

ओबामा प्रशाषन देगा हजारों नौकरियां
व्हाइट हाउस में खम्मा घणी
वाशिंगटन, १५ फरवरी। अब अमरीकी राष्ट्रपति भवन में खम्मा घणी और जोहार बाबूजी का सम्बोधन सुनाई पड़े तो आश्चर्य नहीं होगा।
ओबामा सरकार की कार्यकारी शाखा के लिए जारी नौकरियों के आवेदन में मारवाड़ी सहित भारत की छह क्षेत्रीय भाषाओ को मान्यता दी गई है।
मारवाड़ी, हरियाणवी और भोजपुरी जरूरी
अमरीकी सरकार में राजनीतिक पदों के लिए दुनिया भर की १०१ भाषा को चुना गया है। भारत की लगभग
२० क्षेत्रीय भाषा को जगह मिली है। इनमें अवधी, भोजपुरी, छत्तीशगढ़ी, हरियाणवी, मगधी तथा मारवाड़ी भाषा में से अक की जानकारी रखने वाले आवेदन कर सकेंगे। हालांकि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल २२ भाषा में ये शामिल नहीं है।
राजस्थानी भाषा प्रेमियों ने अमेरिका में मारवाडी को मान्यता पर खुशी व्यक्त की है.
साभार- राजस्थान पत्रिका
प्रस्तुति- अजय कुमार सोनी
संपादक जनवाणी

Read more...

परलीका में रक्तदान शिविर

परलीका में रक्तदान शिविर
५१ यूनिट रक्त संकलित
परलीका, १५/०२/२००९

यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को मदर टेरेसा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थान तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्त्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ। शिविर में शिवशक्ति ब्लड बैंक, सिरसा की ओर से ५१ यूनिट रक्त संकलित किया गया।
शिविर का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दीपलाना के प्रधानाचार्य तथा शिक्षाविद् भोजराज छिम्पा ने सर्वप्रथम रक्तदान कर किया। इससे पहले आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच खिराजराम धानिया, विशिष्ट अतिथि माईधन बैनीवाल, कुनणचंद शर्मा, डॉ. महेश शर्मा, बृजलाल कालवा, केशरीचंद सोनी तथा विशिष्ट रक्तदाता अमरसिंह नायक ने रक्तदान को पूजा समान बताया। डॉ. लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने रक्तदान संबंधी भ्रांतियों का निवारण किया। शिविर में कई शिक्षक व साहित्यकार दम्पतियों ने सामूहिक रक्तदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी पूर्णमल सैनी व संस्थान अध्यक्ष संदीप मईया ने आभार व्यक्त किया।

Read more...

  © Blogger templates The Professional Template by AAPNI BHASHA AAPNI BAAT 2008

Back to TOP