परलीका के प्रगतिशील किसान लालसिंह बैनीवाल पुरस्कृत
परलीका के प्रगतिशील किसान लालसिंह बैनीवाल पुरस्कृत
25 हजार का पुरस्कार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदान किया
रविवार को जयपुर के पंत कृषि भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मान समारोह में लालसिंह को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री हरजीराम बुरड़क तथा कृषि राज्य मंत्री भरोसीलाल जाटव ने 25 हजार रुपयों का चैक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में मुंडा (हनुमानगढ़) के अमरसिंह सिहाग को भी 25 हजार का हनुमानगढ़ जिला स्तरीय पुरस्कार तथा भादरा के महावीर सैनी, बोझला (भादरा) के तुलछाराम, बुधवालिया (नोहर) के धर्मवीर सिहाग तथा ढाबां (संगरिया) के कृष्ण जाखड़ को 10-10 हजार रुपयों के पंचायत समिति स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
फोटो- जयपुर के पंत कृषि भवन में लालसिंह को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक
फोटो- जयपुर के पंत कृषि भवन में लालसिंह को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें